अररिया, अगस्त 8 -- अररिया, निज संवाददाता सीपीएम जिला कमिटी की जेनरल बॉडी की बैठक में आठ अगस्त क्रांति दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर जनहित के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन के माध्यम से डीएम को मांग पत्र सौपे जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को जनवादी महिला समिति एडवा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अररिया जिला से 30 महिलाओं का जत्था कमिटी के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव के साथ कामरेड प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पटना जाएगी। सीपीएम जिला कार्यालय अम्बेडकर कॉलोनी वार्ड संख्या सात अररिया में कॉमरेड प्रमोद सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले शोक प्रस्ताव लाया गया। पार्टी के पूर्व पोलीतब्योरो सदस्य केरल के पूर्व मुख्यमंत्री कामरेड येचुतानंद के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत साथी को श...