रामपुर, अगस्त 14 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा आठ अगस्त 1942 को दिए गए भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान को स्मरण करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जय हिंद यात्रा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और देश की स्वतंत्रता एवं अखंडता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा के साथ आयोजित किया गया। यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम के सभी अमर शहीदों को नमन करते हैं और देश की स्वतंत्रता की हर कीमत पर रक्षा का प्रण लेते हैं। एआईसीसी सदस्य मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने कहा कि यह जय हिंद यात्रा उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपन...