मऊ, अगस्त 14 -- मऊ। शहीदों की शहादत और अगस्त क्रांति की याद में शांति एकता पदयात्रा सभ्य भारत मिशन के तहत के तत्वावधान में गुरुवार को निकाली गई। इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। शहर के आजमगढ़ मोड़ से लेकर शहीद स्मारक, सदर चौक होते हुए मिर्जाहादीपुरा चौक तक पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान अहिंसा, विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और प्रेम भाईचारे को जिंदा बनाए रखने की अपील किया गया। आयोजक सभ्य भारत मिशन के संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आपरेशन एकता पदयात्रा का लक्ष्य लोगों में भाईचारगी कायम रखना है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की अपील किया। शांति पद यात्रा में डॉ. गंगा सागर सिंह, बसंत कुमार, वीरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र अग्रवाल, अरविंद मूर्...