बुलंदशहर, अगस्त 9 -- अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा मलका पार्क से शहीद भगत सिंह चौक काला आम चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रकाश डाला और अगस्त क्रांति को देश को आजाद के लिए महत्वपूर्ण घटना बताया । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान क्रांतिकारियों ने उत्तर प्रदेश के काकोरी से गुजरने वाली ट्रेन में अंग्रेजी सरकार का खजाना अपने कब्जे में लिया था। इस कार्रवाई का उद्देश्य उस धन से हथियार खरीदकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को तेज करना था। काकोरी कांड ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी और पूरे देश में क्रांतिकारी आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र...