सीवान, जुलाई 30 -- बड़हरिया। बीआरसी परिसर में पांच अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों के शून्य से 18 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क दिव्यागता जांच शिविर का आयोजन कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न दिव्यांग की जांच के दौरान उसको उपकरण मुहैया कराई जाएगी। बीआरपी रामाकांत द्विवेदी ने बताया कि सभी स्कूलों के हेडमास्टर को सूचित कर दिया गया है। इसमें स्कूल के बच्चे सहित उस पोषक क्षेत्र के बच्चे अपने अभिभावक के साथ 5 अगस्त को बीआरसी में आकर जांच शिविर में अपनी दिव्यांगता की जांच कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...