मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के वैसे लाभुक जो जुलाई माह में अगस्त का राशन उठा चुके हैं उनके राशनकार्ड को आपूर्ति विभाग ने तत्काल ब्लॉक कर दिया है। इससे वे अगस्त माह के राशन की दोबारा मांग डीलर से नहीं कर सकेंगे। विभाग ने यह व्यवस्था लाभुक व डीलर के बीच पारदर्शिता के लिए पहली बार की है। एसएफसी के जिला गोदाम प्रबंधक उदय नारायण प्रसाद ने बताया कि डीलर तक सितंबर माह के राशन की आपूर्ति शुरू हो गई है। अभी इसका वितरण नहीं करना है। विभाग की अनुमति के बाद ही वितरण शुरू होगा। वर्तमान में जिले के वैसे लाभुकों को ही अगस्त का राशन मिलेगा, जिन्होंने जुलाई में इसका उठाव नहीं किया है। बताया कि सरकार ने मई से अगस्त माह तक का राशन जुलाई तक वितरण करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...