नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- August retail inflation: अगस्त के महीने में खुदरा महंगाई बढ़ गई है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बढ़कर 2.07 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने यानी जुलाई में 1.61 प्रतिशत थी। हालांकि, यह रिजर्व बैंक की तयलिमिट बैंड के दायरे में है। बता दें कि सरकार ने रिजर्व बैंक को 2 प्रतिशत अपर या लोअर लिमिट के साथ मुद्रास्फीति चार प्रतिशत पर बनाए रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।सालाना आधार पर मुद्रास्फीति में आई कमी हालांकि, अगस्त में सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति में कमी आई है। बीते वर्ष अगस्त में यह 3.65 प्रतिशत थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति जुलाई की तुलना में 107 आ...