मेरठ, जुलाई 15 -- केएल इंटरनेशनल स्कूल में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेडी ओंकार शुक्ल ने सभी को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देशित किया। इसमें मंडल के डीआईओएस और समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत सभी राजकीय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। निर्देश दिए गए कि अगस्त के अंत तक निर्माण कार्य को पूरा करा लिया जाए। इसी क्रम में जेडी ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर आ रही शिकायतों को निस्तारण करें और शासन के अनुसार ही उसमें कार्य करें। इसके अलावा पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। पीएम श्री योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में धनराशि के सापेक्ष व्यय का विवरण, विद्यालयों का विवरण, परख-2 एप द्वारा किये जाने वाले स...