कोडरमा, जून 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों से लाभुकों को तीन माह का राशन पर्ची के अनुसार मिलना था, लेकिन वर्तमान में केवल दो माह का राशन वितरित किया जा रहा है। इससे लाभुकों में नाराजगी देखी जा रही है। कई लाभुकों ने शिकायत की है कि जब तीन माह की पर्ची जारी की गई है, तो केवल दो माह का राशन क्यों दिया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दो माह का राशन अभी दिया जा रहा है, जबकि अगस्त माह का राशन कुछ दिनों बाद वितरित किया जाएगा। हालांकि, लाभुक इसे लेकर असमंजस में हैं और आशंका जता रहे हैं कि कहीं एक माह का राशन गबन न कर लिया जाए। इस पूरे मामले पर सतगावां प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाइक ने स्पष्ट किया कि फिलहाल केवल जून और जुलाई का राशन वितरण किया जा रहा है, जबकि अगस्त माह का राशन बाद में दिया जाएग...