बांका, अगस्त 10 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के वैसे लाभुक जो जुलाई माह में ही अगस्त के राशन का उठाव कर चुके हैं उनके राशन कार्ड को जिला आपूर्ति विभाग की ओर से तत्काल ब्लॉक कर दिया गया है। जिससे वे जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से दोबारा अगस्त माह के राशन की मांग नहीं कर सकें। खाद्य आपूर्ति विभाग ने पहली बार ये व्यवस्थ लाभुक व डीलर के बीच पारदर्शिता लाने के लिए की है। एसएफसी के जिला प्रबंधक रंजन कुमार राजीव ने बताया कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों तक सितंबर माह के राशन राशन की आपूर्ति शुरू हो गई है। जिस खाद्यान का वितरण अभी नहीं किया जाना है। आपूर्ति विभाग की अनुमति के बाद ही अगस्त माह के राशन का विरतण किया जायेगा। हालांकि जुलाई में अगस्त माह का राशन उठाव करने से वंचित रह गये लाभुकों के बीच ही राशन का वितरण किया जायेगा। वहीं...