रुद्रप्रयाग, मई 16 -- अगस्त्य स्वयं सहायता समूह एवं नगर व्यापार संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अगस्त्यमुनि को पंखे भेंट किए। सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में की गई इस पहल का अस्पताल प्रबंधन के साथ ही स्थानीय जनता ने स्वागत किया। इससे अस्पताल में आने वाले मरीज, स्वास्थ्य कर्मी एवं तीमारदारों को गर्मी से राहत मिलेगी। व्यापार संघ एवं अगस्त्य स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने बताया कि जन सुविधाओं को देखते हुए जनहित का खयाल रखना सभी की जिम्मेदारी है। पंखों की यह भेंट उसी भावना का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य केंद्र में द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ निरंतर सुविधाओं में इजाफा किया गया है। अस्पताल प्रशासन बेहतर सेवाएं दे रहा है, जिससे जनता को मदद मिल रही है। इस मौके पर स्वयं सहायता समू...