हरिद्वार, अगस्त 10 -- अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र अगस्त्य शर्मा ने मेरठ में आयोजित सीबीएसई अंडर-14 रिकर्व श्रेणी आर्चरी क्लस्टर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। स्कूल के निदेशक नितिन अहलूवालिया व प्रिंसिपल डॉ. एस सरकार ने अगस्त्य को बधाई देते हुए कोच रमेश प्रसाद सेमवाल के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...