रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 16 -- अगस्त्यमुनि में प्रस्तावित स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण को लेकर चल रहा विवाद दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलित लोगों ने उग्र होकर निर्माण का पुरजोर विरोध किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इससे पहले प्रशासन द्वारा निर्माण स्थल का मुख्य गेट बंद कर अंदर कार्य कराया गया, जिससे लोगों में जर्बदस्त आक्रोश देखा गया। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडिमय में हो रहे काम को बंद करने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने गेट खोलने की मांग की। इस बीच यहां मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई। जब गेट नहीं खोला गया तो आक्रोशित लोगों ने दूसरे रास्ते से निर्माण स्थल के भीतर प्रवेश किया और अंदर जाकर जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए। काम रोकते हुए सभी धरने पर बैठ गए। इससे निर्माण कार्य भी ठप ...