रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 10 -- नगर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यूथ क्लब अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस अभियान में नगर के प्रमुख स्थलों, पुल क्षेत्र और मंदाकिनी घाट की सफाई की गई तथा व्यापारियों एवं नगरवासियों को डस्टबिन वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी और पंचायत अधिकारी सुश्री निकिता भट्ट भी मौजूद थे। यूथ क्लब के 24 सदस्य, 12 स्थानीय युवा, पर्यावरण मित्रों और अन्य स्वयं सेवकों ने मिलकर पुल के दोनों ओर की सड़क और घाट क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान 9 बड़े बैग कचरा एकत्र किया गया, जिसे नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा गाड़ी से निस्तारित किया गया। सफाई के बाद आयोजित ब...