रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 12 -- श्री अगस्त्य आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा अगस्त्यमुनि में भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। बीती सूर्पणखा लीला का भव्य मंचन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों ने लीला का आनंद लिया। रामलीला के छटवे दिन सर्पूणखा लीला आयोजित की गई। सूर्पणखा के पात्र द्वारा बेहतर मंचन किया गया जिसका दर्शकों ने उत्साहवर्धन किया। इससे पहले दर्शकों ने राम-केवट मिलन, राजा दशरथ की वेदना तथा भरत मिलाप का मंचन देखा। हर दिन लीला का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा श्रीराम की आरती उतारकर किया जा रहा है। बीती रात राम-लक्ष्मण का वन में विचरण करते हुए पंचवटी की ओर जाना और इस बीच सूर्पणखा का भी यहां आने का दृश्य दिखाया गया। सूर्पणखा द्वारा राम लक्ष्मण के पास विवाह प्रस्ताव रख...