रुद्रप्रयाग, नवम्बर 7 -- पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। पहले दिन स्थानीय स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत एवं राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन किया। दोनों अतिथियों ने कहा कि महोत्सव की भव्यता और इसे राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे। ऐश्वर्या रावत ने कहा कि अपनी स्वगीर्य माता के सपनों और अधूरे छूटे कार्यों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी। उन्होंने मेला समिति को 51 हजार रुपये देने की घ...