नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े वित्तीय अनियमितता के मामले में जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने आरोपी मिशेल को जमानत देने के साथ ही, मुकदमे का ट्रायल शुरू नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाया। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखने के बाद आरोपी मिशेल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। पीठ ने अपने आदेश में कहा है 'मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखने से पता चलता है कि याचिकाकर्ता 6 वर्षों से अधिक समय से न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है। सीबीआई द्वारा मामले में अब तक 3 आरोपपत्र और 2 पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाने के ...