हाथरस, जून 13 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता गुरुवार को अगसौली चौराहे पर महान सम्राट, क्षत्रिय कुल भूषण पृथ्वीराज चौहान के प्रधान सेनापति, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराज धीर सिंह पुण्डीर की जयंती मनाई गई । इस मौके पर वाहन रैली अगसौली से निकाली गई उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बीरेंद्र सिंह राणा ने क्षेत्रवासियों के साथ महान योद्धा धीर सिंह पुण्डीर को नमन कर उनका पुण्य स्मरण किया तथा उनके प्रेरक जीवन पर अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि बीरता, पराक्रम और निष्ठा के प्रतीक धीर सिंह पुंडीर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका त्याग, नेतृत्व और समाज के प्रति समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा । धीर सिंह पुंडीर हरिद्वार के शासक चंद्र पुंडीर के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनके अद्भुद पराक्रम और बहादुरी को देखते ह...