आरा, अप्रैल 24 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने युवक को अगवा करने और रंगदारी मांगे जाने के मामले में पटना में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि लखीसराय जिले के राजेश कुमार और नवादा जिले के सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि रोहतास जिला निवासी मुकेश कुमार को उक्त युवकों ने गत सप्ताह ट्रेन से अगवा कर लिया था और उसी के मोबाइल से उसके परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी। मामले को लेकर भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले अगवा युवक के ससुर के बयान पर बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसमें पुलिस ने दोनों युवकों को अनुसंधान के बाद पटना से गिरफ्तार कर लिया और युवक को मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...