मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- मंसूरपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के दौरान निजामपुर गांव से अगवा पूर्व प्रधान को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास अपहरण में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया गया है। अपहरण की यह वारदात हरिद्वार में कई करोड़ के प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से की गई। अगवा किए गए पूर्व प्रधान के परिवार से एक लाख की फिरौती वसूली गयी थी। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर से पूर्व प्रधान कुलदीप का बुधवार रात आठ बजे कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। परिजनों ने मामले की जानकारी मन्सूरपुर पुलिस को दी। अगवा पूर्व प्रधान ...