बुलंदशहर, जुलाई 17 -- चोला क्षेत्र में एक युवती को अगवा करने के मामले में केस वापस न लेने पर पीड़ित पिता को हत्या की धमकी मिली है। पीड़ित पिता ने एसएसपी से पुत्री की बरामदगी और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। चोला क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी से मिलकर बताया कि 4 जुलाई को उनकी पुत्री घर से बाजार सामान लेने गई थी। इसके बाद उसके वापस न आने पर खोजबीन की गई तो पता चला कि गांव के ही दो युवक उसको बहला-फुसलाकर ले गए हैं। इसके बाद से अभी तक उनकी पुत्री का कुछ अतापता नहीं चल सका है। उनकी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। थाना चोला में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी, किंतु पुलिस ने अभी तक उनकी पुत्री को बरामद करने के लिए कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि पीड़ित की पुत्री को अगवा करने वाले...