अयोध्या, सितम्बर 8 -- शुजागंज। बाजार से एक सप्ताह पूर्व अगवा नाबालिग छात्राओं की बरामदगी करने में पुलिस अभी तक नाकाम है। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर से मामले में पीड़ित परिजन को के न्याय के लिए वार्ता की थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है। मालूम हो कि 10 दिन पूर्व शुजागंज स्थिति विद्यालय में पढ़ने गई 14 वर्षीया बालिका को गैर सम्प्रदाय का एक युवक विद्यालय के पास से भगा ले गया था। इसके अलावा तीन माह पूर्व शुजागंज बाजार से 13 वर्षीया बालिका को बहला- फुसलाकर पड़ोस के होटल पर काम करने वाला युवक भगा ले गया। लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस बालिका को बरामद नहीं कर सकी। मामले को लेकर परिजन व इलाके के लोगों में नाराजगी है। चौकी प्रभारी शंकरलाल ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बालिका को बराम...