मैनपुरी, मार्च 2 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से 27 फरवरी की शाम 6 बजे गायब हुई कक्षा 10 की छात्रा का कोई पता नहीं चल रहा। छात्रा के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें आरोप लगाया गया कि दो युवक उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी युवकों के विरुद्ध छात्रा को अगवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी पिता ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पुत्री 27 फ़रवरी की शाम 6 बजे अचानक घर से गायब हो गई। जानकारी की गई तो पता चला कि उसकी पुत्री को नई बस्ती महमूदनगर निवासी समीर पुत्र साबिर हुसैन अपने साथी हाशिम पुत्र इश्तियाक के सहयोग से अगवा कर ले गया है। हाशिम की बाइक से उसकी पुत्री को अगवा किया गया। कोतवाली प्रभारी फतेहबहादुर सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ...