बांदा, जुलाई 27 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थानाक्षेत्र से दो दिन पूर्व अगवा किशोरी जनपद हमीरपुर में एक मुस्लिम युवक के पास से बरामद हुई। बदौसा थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को अरफान अपने साथ ले गया था। किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरागरशी के दौरान दोनों के हमीरपुर में होने की जानकारी मिली। हमीरपुर से अपहृत किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। उसी दौरान किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक हाल में कमाने के लिए हमीरपुर चला गया था। दो दिन पहले गांव आया और किशोरी को अगवा कर ले गया था। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। पीड़िता के मेडिकल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।...