साहिबगंज, सितम्बर 2 -- अगवा कर लूटपाट करने मामले में दो से पूछताछ साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से बीते 19 अगस्त को दो युवक को अगवा कर लूटपाट करने के मामले में साहिबगंज रेल पुलिस ने दो युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में साहिबगंज रेल थाना में केस दर्ज हुआ था। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराजपुर के रतन कुमार रविदास व कुलदीप दास जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन से स्टेशन से उतरने के बाद महाराजपुर जाने के लिए ऑटो की तलाश में जुटे थे,इसी दौरान छह की संख्या में युवकों ने स्टेशन परिसर में ही इस घटना को अंजाम दिया था। इसबीच रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से रेल हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...