प्रयागराज, जुलाई 21 -- छोटा बघाड़ा में युवक को अगवा कर लूटने वाले चार आरोपियों में तीन को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में दो नाबालिग हैं। एक अभियुक्त फरार है। युवक के साथ पढ़े युवकों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। छोटा बघाड़ा के पाल चौराहा निवासी जसवंत पटेल के 16 वर्षीय बेटे यश कुमार को 19 जुलाई की दोपहर उसके साथ पढ़े चार युवकों ने पिता के घायल होने की बात कहकर उसे अगवा कर लिया था। गंगा कछार में ले जाकर उन्होंने कट्टा सटाकर यश का मोबाइल लूट लिया और उसके साथ मारपीट भी की। आरोपी यश से 10 हजार रुपये भी मांग रहे थे। उसने घर चलकर जेवरात देने की बात कही तो चारों उसे लेकर घर आए थे। वहां मामला खुलने पर चारों भाग गए थे। यश के पिता की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस आरोप...