कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- सरायअकिल कस्बे के एक मोहल्ला की महिला ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी 14 वर्षीय बेटी को खरका फकीराबाद निवासी राजकुमार ने बहला कर अगवा कर लिया था। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह उपनिरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने फकीराबाद चौराहा से आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी को बरामद कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। बयान में किशोरी ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...