कौशाम्बी, जून 13 -- अगवा कर किशोरी से दुराचार करने के एक मामले में वांछित इनामी आरोपी को शुक्रवार सुबह करारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। करारी थाना क्षेत्र की एक किशोरी जून 2024 में संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान पता चला था कि हरदोई जिले के मधागंज थाना क्षेत्र के पाटाकोला मजरा फतेपुर चौगवा निवासी मुकेश पाल पुत्र शिवराज पाल ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है। मामले में किशोरी के पिता ने पांच अगस्त 2024 को स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी साल 18 मई को एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी को सैबसा तिराहा के समीप से गिरफ्तार किया गया। किशोरी चार दिन पहले ही ...