सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को युवक ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। इसके पश्चात आरोपी ने किशोरी को गोपनीय स्थान पर रखकर छेड़छाड़ की। किशेरी की मां की तहरीर पर कोतवाली मंडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी को भी बरामद किया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कोतवाली मंडी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने क्षेत्र के ही युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया है। बुधवार को पुलिस ने चौकी कटहरा प्रथम के पास से कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी कि आरोपी...