कौशाम्बी, जुलाई 5 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक महिला ने किशोरवय की बेटी को अगवा करने और बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गत माह 27 जून की शाम चार बजे स्थानीय बाजार गई थी। इसी बीच बहला-फुसलाकर पड़ोसी युवक ने उसका अपहरण कर लिया। प्रयागराज में बंधक बनाए रखा। उसके साथ दो दिनों तक दुराचार किया फिर गांव के समीप छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने शनिवार को चायल समाधान दिवस में एसपी राजेश कुमार से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...