मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के शेरूवा धर्मपुर में जयविंदर (35) निवासी दयनातपुर ने खुदकुशी कर ली। बुधवार को मौसा के मकान की ममटी की जाली में उसका शव झूलता मिला। पत्नी से घरेलू विवाद में सास शीला ने छजलैट थाने में मृतक और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मंगलवार को युवक मौसा पुखराज के घर आया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। छजलैट थानाक्षेत्र के दयनीयतपुर निवासी जयविंदर उर्फ जयकुमार साइकिल मिस्त्री था। परिवार में पत्नी गंगावती, तीन बच्चे अंशु, निशा और दीपक है। परिजनों ने बताया कि जयविंदर शराब का आदि था।पत्नी गंगावती शराब का विरोध करती थी। इसको लेकर दोनों में झगड़ा रहता था। पत्नी ने हाली में शराब का विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इससे पत्नी गंभीर रूप से घायल ह...