मुरादाबाद, जून 27 -- संचारी रोग की रोकथाम को नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग हर एक दिन संयुक्त अभियान चलाएगा। साफ- सफाई और रोग से बचाव के तरीके की जानकारी दी जाएगी। अगवानपुर नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को संचारी रोग की रोकथाम के लिए एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एआरओ विनय चौहान, पीएचसी अधिकारी डॉ शहाबुद्दीन और ईओ नीतू सिंह व चेयरमैन गुलरेज खान समेत सभासद बैठक में मौजूद रहे। विनय चौहान और डॉ शहाबुद्दीन ने बताया कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।इसके लिए घर घर दस्तक देनी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि घर के पास गंदा पानी नहीं जमा होने दे।बर्तन या किसी स्थान पर साफ पानी को लम्बी समय तक इक्ट्ठा नहीं रखे।वहीं साफ सफाई का ख्याल रखें।ऐसा करने से मच्छर नहीं होंगे।जब मच्छर नहीं होंगे तो डेंगू,मलेरिया समेत कई बीमारियों को बढ़ावा न...