मुरादाबाद, जून 14 -- सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कस्बा अगवानपुर में शुक्रवार को प्रेमी संग भागकर आई युवती और उसके परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ।मोहल्ले के लोगों ने समझाकर युवती को परिजनों के साथ भेजने का प्रयास किया। वहीं युवती ने जाने से साफ इंकार कर दिया।कई पंचायत के दौर चलने के बाद कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद परिजन घर लौट गए। अगवानपुर के मोहल्ला ढाप निवासी युवक हेयर सेलून में हेयर कटिंग का काम करता है।युवक की तीन साल पहले बिजनौर के नगीना में रहने वाली युवती से मिस्ड कॉल से बात चित का सिलसिला शुरू हुआ था। दोनों में तभी से बात होती आ रहीं थी।इस दौरान दोनों के मिलने झूलने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान दोनों में शादी की बात हुई।युवती ने अपने परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा।लेकिन उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया।तब उन्होंने परिजनो...