मुरादाबाद, जून 5 -- सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर ओवर ब्रिज के नीचे बुधवार की देर रात मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी।सूचना पर पहुंची अगवानपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 4 बजे सहारनपुर की ओर से एक मालगाड़ी मुरादाबाद की तरफ जा रहीं थी। अगवानपुर ओवरब्रिज के पास मालगाड़ी मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलट सोनू चन्द्र ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी, इसके बाद चौकी प्रभारी सुनील राठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव बुरी क्षत विक्षित हो गया था। शव को एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का मानना है कि घटना आत्महत्या लग रहीं है,फिलहाल घटना के हर एक पहलू की जांच की जा रहीं ह...