मुरादाबाद, जुलाई 2 -- डीएम, एसएसपी ने बुधवार को कांवड़ पथ का निरीक्षण किया।इससे पहले नपं कर्मी कांवड़ मार्ग की सफाई करने दौड़े।कर्मियों ने नाले और सड़क के पास वाली घास की सफाई की। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रहीं है। कांठ रोड और अगवानपुर बाईपास पर कांवड़ियों का आवागमन रहेगा। बुधवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह व एसएसपी सतपाल ने कांवड़ मार्ग का दौरा किया।इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कांठ रोड के कुछ स्थानों को चिन्हित पर ध्यान देने को कहा।निर्देश दिए हैं कि मार्ग पर झुके तार ठीक हो,जल भराव नहीं हो, खुले में रखे ट्रांसफार्मर को ढकर कवर किया जाए। डीएम एसएसपी के अगवानपुर बाईपास मार्ग पर आने की सूचना के बाद ईओ और चेयरमैन समेत नगर पंचायत का पूरा अमल कांवड़ पथ पर डट गया।नगर पंचायत कर्मियों ने नालों से कचरा निकालने के साथ सड़क किनारे खड़ी घ...