मुरादाबाद, जून 12 -- सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के शेरूवा चौराहे स्थित एक निजी बैंकेट हाल में दुल्हन की मां का नगदी और जेवर से भरा बैग उड़ाया दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बच्चे समेत 3 अनजान लोगों पर शक है। पीड़ित महिला ने अगवानपुर पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अगवानपुर के मोहल्ला सैफियान निवासी मुन्नी देवी खुद शादी विवाह या छोटे मोटे कार्यक्रमों के दौरान घरों में खाना बनाने का काम करती है। महिला ने बताया कि रविवार को उसकी बेटी सिमरन की जनपद बिजनौर के चांदपुर स्थित गांव हीमपुर से बारात आई थी। शेरूवा चौराहे स्थित एक निजी बैंकेट हाल में बारात का कार्यक्रम था। बाराती और मेहमान खाना खाकर निपट चुके थे।इसके बाद रात को करीब 1 बजे दूल्हा-दुल्हन की जयमाला की रस्म अदा हो रहीं थी। महिला थककर कुर्सी पर बैठ गई और जयमाला ...