प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के मंशा का पुरवा बारों गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि वह आठ दिसंबर को बिहार जा रहा था, जैसे ही बिहार मोड़ पर पहुंचा, कुछ लोगों ने उसको रोक लिया। उसे पकड़कर रामगढ़ और फूलपुर में बीच नहर के पास ले गए। रॉड और लाठी से जानलेवा हमला कर उसे पीटा। इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। होश आने पर यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच की। पीड़ित मुकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रीता पत्नी प्रदीप, सुंदर पत्नी कल्लू तथा उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...