अमरोहा, नवम्बर 21 -- बछरायूं, संवाददाता। थाना क्षेत्र की निवासी एक किशोरी को अगवा करने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी का चालान किया है। मंडी धनौरा थाना क्षेत्र की निवासी एक किशोरी बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर रह रही थी। कुछ दिन पहले वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। मुख्य आरोपी महताब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही बयान दर्ज कराए गए। थानाध्यक्ष अमित सिंह तोमर ने बताया कि किशोरी ने बयान में दुष्कर्म की पुष्टि की है। कहा कि आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। इसी आधार पर उसके ख...