सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। वे समृद्धि यात्रा के दौरान सोमवार को सीतामढ़ी के चंदौली हित नारायण उच्च विद्यालय व शिवहर के किसान मैदान में अलग-अलग जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का अगला महालक्ष्य राज्य में एक करोड़ रोजगार और नौकरियां सृजित करना है। इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि सबका सम्मान-जीवन आसान आधुनिक तकनीक तथा अच्छे प्रशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाया जायेगा। केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके पहले समृद्धि यात्रा में सीतामढ़ी व शिवहर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय-3 से समृद्ध बिहार की नई इबारत लिखी जाएगी। सात निश्चय-...