नई दिल्ली, जून 23 -- Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 25 जून से कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही IMD ने कहा है कि वर्षा की गतिविधि में इजाफा होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिनों के दौरान मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश, तेज हवाएं चलने तथा बादल गरजने के साथ बारिश की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। IMD ने हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली कड़कने, गरज के साथ बारिश और शा...