कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। अगले 48 घंटे बाद आसमान में करीब 80 फीसदी बादल छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे दिन का तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा, जबकि रात का तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को जिले में आसमान में हल्का बादल बना रहा। सुबह के समय हल्के कुहासे का प्रभाव भी देखने को मिला। दृश्यता घटने के कारण कई वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुरवा हवा का प्रवाह रहेगा जारी उन्होंने बताया कि इस समय क्षेत्र में पुरवा हवा का प्रवाह लगातार ज...