तेल अवीव, जून 17 -- ईरान-इजरायल में छिड़े युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। इस बीच, रास्ते में उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर बड़े इशारे किए हैं। उन्होंने कहा है कि अगले 48 घंटे अहम होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह सीजफायर यानी युद्धविराम के पक्ष में नहीं हैं बल्कि वह युद्ध को पूरी तरीके से खत्म करने के पक्षधर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 48 घंटों में कुछ भी हो सकता है। बड़ी बात यह भी है कि यह युद्ध तब तक निर्णायक रूप से खत्म नहीं हो सकता, जब तक कि अमेरिका इसमें सहयोग या दखल ना दे। बता दें कि अभी तक अमेरिका इस युद्ध में प्रत्यक्ष रूप से नहीं कूदा है, लेकिन उसने ईरान को पहले ही ताकीद कर दिया है कि अगर उसके सैनिकों औ...