नई दिल्ली, फरवरी 21 -- NHPC Share: राज्य के स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने शुक्रवार, 21 फरवरी को कहा कि पीटीसी इंडिया लिमिटेड में को-प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने या न खरीदने का प्रस्ताव 'रिसर्च के बहुत शुरुआती चरण' में है। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में किसी भी विकास के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा। बता दें कि 19 फरवरी की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें सीएमडी राज कुमार चौधरी ने कहा था कि एनएचपीसी जल्द ही पीटीसी में को-प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने पर फैसला करेगी। कंपनी के शेयर आज 80 रुपये के भाव पर हैं।ब्रोकरेज हैं बुलिश एक अन्य नोट पर गुरुवार, 20 फरवरी को ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एनएचपीसी शेयरों को अपग्रेड किया। Rs.117 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एनएचपीसी के शेयर अगले...