कटिहार, सितम्बर 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। सितंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम ने करवट बदल ली है। पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक जिले में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। आसमान में 80 से 90 फीसदी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को पूरे दिन आसमान में 80 फीसदी बादल छाए रहे। देर रात तक जिले के विभिन्न इलाकों में करीब 27 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान 3 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण दिशा की हवाएं चलीं। उन्होंने कहा क...