मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- मैनपुरी। आज से पूरे प्रदेश के साथ मैनपुरी में भी सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ होगा। जेहन में सवाल होगा कि सड़क हादसे कैसे रोके जाएं। लेकिन ये सवाल पूरे महीने चलेगा। परंतु लोग नियमों को तोड़कर वाहन चलाते फिर भी नजर आ जाएंगे। सवाल ये है कि रॉंग साइड ड्राइविंग में हजार खतरे हैं। ओवरस्पीड वाहन चलाने से जान जाने का खतरा रहता है। पुलिस कहती है कि बिना हेलमेट बाइक नहीं चलानी है। बाइक पर तीन सवारी लेकर नहीं चलना है मगर न जाने क्यों लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। यातायात माह के दौरान संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. धर्मवीर राही अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करेंगे। लोगों को बताएंगे कि जीवन कितना कीमती है। इस महीने इन बिंदुओं पर करना होगा अमल- -कानों में लीड लगाकर वाहन चलाएं -बाइक प...