कटिहार, नवम्बर 28 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार में सर्दी और कोहरे की दस्तक के साथ वायु गुणवत्ता एक बार फिर तेजी से गिरने लगी है। सुबह-शाम के तापमान में गिरावट, हवा की नमी और ठहराव ने प्रदूषण के कणों को जमीन के करीब जमा कर दिया है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि फिलहाल वायु गुणवत्ता मॉडरेट से पुअर श्रेणी में पहुंच चुकी है, जबकि दिसंबर में इसके वेरी पुअर के साथ खतरनाक स्तर छूने की आशंका है। पिछले साल का रिकॉर्ड भी इसी की पुष्टि करता है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार बताते हैं कि सर्दी में वातावरण का तापमान नीचे रहने से प्रदूषण ऊपर नहीं उठ पाता। हवा की रफ्तार कम होने पर धूल, धुआं, ईंट भट्ठों से निकलने वाले कण, वाहनों का उत्सर्जन और कचरे का धुआं हवा में ही जमा रहता है। कटिहार में प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में ईंट भ...