कटिहार, फरवरी 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आसपास के इलाके में मौसम परिवर्तन का दौरा जारी है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में दिन एवं रात के तापमान में वृद्धि होना शुरू हो गया है । जिसके कारण सुबह एवं शाम में ठंड का एहसास होता है। वही दिन में सूरज निकलने के बाद राहत मिलती है। लेकिन पछुआ हवा के प्रभाव से हल्का ठंड का एहसास होता है। बावजूद अधिकांश लोगों ने अब दिन में जैकेट पहनना बंद कर दिया है। सुबह एवं शाम में लोग पूरी तरह से गर्म कपड़े में नजर आते हैं। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन के तापमान में मामूली कमी होने की संभावना है। जबकि रात का तापमान बढ़कर 15 डिग्री पर पहुंचने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान काफी तेज गति से पछुआ हवा चलेगी । उन्हों...