कटिहार, मई 18 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसकी शुरुआत शुक्रवार की देर रात तेज हवा के साथ मध्यम बारिश एवं शनिवार को कुछ प्रखंडों में भी बारिश से हुइ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है, जबकि 70 फीसदी आसमान बादलों से घिरा रहेगा और करीब 3.02 मिमी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से प्री-मानसून का दौर शुरू होने की उम्मीद है, जो किसानों के लिए बेहद राहत भरी खबर है। वहीं शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के बीच गामी टोला सहित कई इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया था। इस वजह से आवागमन में काफी दिक्कत हुई। हालांकि दिन में बारिश नहीं होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है। 33 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र के ...