कटिहार, मार्च 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पछुआ हवाओं की तीव्र गति से मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ बना रहेगा। हालांकि, सोमवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं रही। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को कटिहार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पछुआ हवाएं 13 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। हवाओं की तेज गति से नमी में कमी आई और मौसम शुष्क बना रहा। रबी फसलों के लिए अनुकूल मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पछुआ हवाओं के कारण जिले में रबी फसलों की क...