कटिहार, फरवरी 9 -- कटिहार। धूप खिलने के बाद भी पछुआ हवा की वजह से कनकनी से राहत नहीं मिल रही है। धूप में जहां गर्मी तो वहीं छांव में आते ही ठंड का अहसास होने लगता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दो से तीन डिग्री तापमान में कम-अधिक बने रहने की संभावना दिख रही है। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में वृद्धि होगी। साथ ही तेज गति से पछुआ हवा चलेगा। मौसम में लगातार बदलाव को देखते हुए डाक्टरों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि मौसम में लगातार उतार चढ़ाव के बीच वायरल इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। इसलिए अधिक सचेत रहने की जरूरत है। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना है। जबकि रात का तापमान 10 डिग्री पर य...